
फतेहपुर : सघन मिशन इंद्रधनुष दरअसल विशेष टीकाकरण अभियान है । शून्य से दो वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती जो नियमित टीकाकरण से छूट जाते हैं । विशेष अभियान चलाकर उन्हें टीके लगाए जाते हैं ।
इस अभियान का नाम इंद्रधनुष इसलिए रखा गया है । क्योंकि इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं और इस अभियान के दौरान सात बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीके लगाए जाते हैं । स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह टीकाकरण नि:शुल्क किया जाता है ।
इस अभियान के अंतर्गत बच्चों को सात खतरनाक बीमारियों- 0 तपेदिक,पोलियो,हेपेटाइटिस.बी,डिप्थीरियाए काली खांसी, टिटनेस और खसरा से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे । इसके अलावा अभियान में गर्भवती को टीडी का टीका लगाया जाएगा ।