
फतेहपुर : बाइक सवार युवक को बचाने में अनियंत्रित टेंपो पलट गई । जिसमें टेंपो में सवार कुल 6 लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद हल्का मचारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सपा नेता ने हास्पिटल पहुंचकर घायलों के हाल-चाल लिया ।
जानकारी के अनुसार आज रविवार को नगर के निकट खजुहा रोड पावर हाउस के समीप अचानक सामने आ गए । बाइक सवार युवक को बचाने में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसके चलते टेंपो में सवार जनपद के ललौली कस्बे के निवासी अयूब उम्र 60 वर्ष पुत्र नईम अब्दुल रशीद उम्र 35 वर्ष पुत्र नूरुद्दीन मेराज उम्र 45 वर्ष पुत्र इस्माइल गुड़िया उम्र 40 वर्ष पत्नी मेंराज सानिया उम्र 25 वर्ष पत्नी एजाजुद्दीन तथा कोतवाली क्षेत्र के पुरवा गांव निवासिनी अनीशा उम्र 55 वर्ष पत्नी भूरा घायल हो गए ।
दुर्घटना के बाद तहलका मचा रहा । घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । घायलों ने बताया कि वह लोग कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खूंटा गांव एक कार्यक्रम में गए थे और कार्यक्रम पश्चात वहां से वापस लौट रहे थे । तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई ।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता अपने पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों के हाल-चाल लिए तथा चिकित्सकों से बेहतर इलाज के लिए कहा ।