
– मां काली देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के शुभारंभ के मौके पर किया गया हवन पूजन ।
फतेहपुर : नशा व मांसाहार मुक्त होने से देश और समाज का कल्याण होगा यह बात खजुहा ब्लाक क्षेत्र के समसपुर गांव में मां काली देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय नशा मुक्ति संचालक शांतिदूत रूपम मिश्रा ने कहा ।
उन्होंने कहा कि देश और समाज में जो भी परेशानियां खड़ी होती है । आपसी लड़ाई झगड़े दुर्घटना इन सभी का प्रमुख कारण नशा करना और मांसाहार होना है इन दोनों परेशानियों के कारण मनुष्य तामसी प्रवृत्ति का होता है और तामसी प्रवृत्ति के कारण ही लोग लड़ाई झगड़ा करते हैं और यही विनाश का कारण होता है ।
उन्होंने कहा मां देवी की कृपा तभी होगी जब मनुष्य पूरी तरह से नशा व मांसाहार मुक्त होगा । पंडित शैलेंद्र शास्त्री ने कहा कि मां काली जी देवी का मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर है जो जीन सीन अवस्था में है । निश्चित रूप से जिस प्रकार आज हवन पूजन कर इसके जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया गया है । उससे आने वाले समय में यह मां काली देवी मंदिर एक भव्य रुप लेगा उन्होंने कहा कि ऐसी लोगों में मान्यता है कि मां काली देवी के दर्शन से लोगों की मन्नत पूरी होती है ।
इस मौके पर सुनील कुमार,फॉरेस्ट रेंजर बलराम सिंह यादव, राजकिशोर पांडेय,देवी प्रसाद द्विवेदी,विवेक शुक्ला,अवधेश पांडेय,ग्राम प्रधान छोटे लाल निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।