
कानपुर : जम्मू प्रदेश में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल प्रतियोगिता 2022 करने के लिए प्रदेश के तीरंदाजी टीम के चयन हेतु प्रादेशिक ओपन सीनियर रिकॉर्ड कंपाउंड इंडियन योगिता 5 फरवरी को मथुरा में किया गया था ।
जिसमें यूथ आर्चरी अकैडमी किदवई नगर कानपुर के अपूर्व वशिष्ठ इंडियन राउंड प्रतिस्पर्धा में तृतीय स्थान दिव्यांश यादव ने कंपाउंड प्रतिस्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में अपना चयन कराया ।
यूथ आर्चरी एकेडमी कानपुर के कोच संदीप कुमार पासवान सोमेंद्र शर्मा व जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।