
कानपुर : होली के त्यौहार को देखते हुए महाराजपुर पुलिस ने क्षेत्रीय जनता के साथ बैठक की महाराजपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार राठौर के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनता व पीस कमेटी के साथ बैठक की गई ।
बैठक में महाराजपुर थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय जनता से संवाद करते हुए कहा कि होली के त्यौहार को देखते हुए । पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह पीस कमेटी व क्षेत्रीय जनता के साथ संवाद कर रही है ।
वही थानाध्यक्ष ने सभी से होली का त्यौहार मिलजुल कर मनाने की अपील की उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कहा कि आप सभी लोग होली के त्यौहार को बहुत ही अच्छे ढंग से मनाएं और होली के इस त्यौहार में आप सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर होली के त्यौहार की खुशियों को एक दूसरे से बातें व व त्यौहार में किसी से झगड़ा व तकरार से दूरी बनाए रखें और सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने क्षेत्र में अपने अपने घरों में अपने लोगों के साथ होली का त्यौहार बड़े ही सुगम तरीके से मनाएं ।
इस मीटिंग में थानाध्यक्ष महाराजपुर सतीश कुमार राठौर एसआई वेद प्रकाश द्विवेदी एसआई पवन कुमार तिवारी यस आई चंद्रकांत मिश्रा एसआई प्रतीक सिंह व क्षेत्रीय प्रधान और क्षेत्र की सम्मानित जनता व पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे ।