
फतेहपुर : अनियंत्रित बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के दरबेशाबाद गांव में सड़क किनारे खड़ी मनीषा देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी राजकिशोर निवासी दरवेशबाद को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी । जिसके चलते मनीषा देवी गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । गंभीर रूप से घायल महिला मनीषा देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया ।
उन्होंने बताया कि किसी काम से रोड किनारे खड़ी थी तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी । जिसके चलते मनीषा देवी घायल हो गई ।