
फतेहपुर : “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” पर लखनऊ में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आयोजित होने जा रही ‘लड़की हूँ,लड़ सकती हूँ’।
मुहिम से जुड़ने व विशाल पैदल मार्च का हिस्सा बनने हेतु फतेहपुर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष व अयाह शाह विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल पांच बसों में सैकड़ों महिलाओं के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुईं जहाँ नारीशक्ति का पर्व मनाने व पैदलमार्च में शामिल होने के लिए महिलाएं बेहद उत्साहित रहीं ।
अध्यक्ष हेमलता पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा “आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारीशक्ति का पर्व मनाने व नारीशक्ति के सन्देश लड़की हूँ लड़ सकती हूँ के साथ महिलायें लखनऊ पहुंच रही हैं । जहां प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में विशाल पैदल मार्च में महिलाएं प्रतिभाग करेंगी । जिससे सभी में बेहद उत्साहपूर्ण माहौल है ।