
फतेहपुर : विधानसभा चुनाव में भाजपा को जहां दो सीटें खोनी पडी वहीं समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीत कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई । हुसेनगंज से भाजपा प्रत्याशी राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह को अपनी सीट गंवानी पडी ।
सदर (फतेहपुर) सीट से भाजपा विधायक विक्रम सिंह को हराकर सपा प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश जीते ।
हुसैनगंज सीट से राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह धुन्नी सिंह को हराकर सपा की उषा मौर्य जीती ।
बिंदकी विधानसभा से सपा प्रत्याशी रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता को हराकर कारागार मंत्री एवं भाजपा सहयोगी गठबंधन अपना दल एस प्रत्याशी जय कुमार सिंह जैकी जीते ।
जहानाबाद विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा को हराकर पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पटेल जीते ।
अयाह शाह विधानसभा से राज्यसभा सांसद एवं सपा प्रत्याशी विशंभर प्रसाद निषाद को हराकर भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी विकास गुप्ता जीते ।
खागा सुरक्षित विधानसभा में सपा प्रत्याशी रामतीरथ परमहंस को हराकर बीजेपी विधायक कृष्णा पासवान पुनः विधायक बनी ।