
फतेहपुर : विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही विजई प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और जगह-जगह मिठाइयां बांटने का दौर शुरू हो गया । कई स्थानों पर ढोल भांगड़ा के साथ समर्थकों ने जमकर नृत्य किया और विजई प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की ।
विधानसभा खागा में भाजपा प्रत्याशी कृष्णा पासवान को जैसे ही जीत का सेहरा बंधा समर्थकों ने ढोल भांगड़ा के साथ नृत्य करना शुरू कर दिया और एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाइयां बांटी ।
इसी तरह हुसैनगंज में सपा प्रत्याशी उषा मौर्य के विजई होने पर उनके प्रत्याशी झूम उठे ।
फतेहपुर सदर में सपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी के समर्थकों ने भी लोगों को मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया ।
अयाह शाह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विकास गुप्ता की जीत पर समर्थकों ने खूब नारेबाजी करते हुए एक दूसरे को बधाइयां दी ।
बिंदकी विधानसभा में पूर्व कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी की जीत पर समर्थक नाच उठे और प्रत्याशी को माला पहनाने की होड़ लग गई ।
जहानाबाद विधानसभा में पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह पटेल के विजई होने पर भाजपा समर्थकों ने जगह-जगह मिठाइयां बांटी और अपनी खुशी का इजहार किया।