
– रविवार को होली मिलन व स्वागत समारोह आयोजित करने पर होगी चर्चा ।
बिन्दकी/फतेहपुर : हिन्दू विश्व परिषद की एक सामूहिक बैठक बिंदकी नगर के लंका रोड में हुई । जिसमें बिंदकी व जहानाबाद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी क्रमशः पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल व कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी की शानदार जीत व प्रदेश में भाजपा की शानदार पुनः वापिसी को लेकर खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरण किया गया । भाजपा की शानदार जीत के लिए हिन्दू समाज को मौजूद लोगों द्वारा बधाई दी गई ।
बैठक में होली मिलन और स्वागत समारोह आयोजित करने को लेकर आगामी रविवार को लंका रोड स्थित सुरेश कुमार के आवास में बैठक किए जाने की बात कही गई । बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को चर्चा में भाग लेने की अपील की गई ।
बैठक में हर्षित त्रिवेदी,प्रखर,जयंत चोपड़ा,रुपेश कुमार,वैभव सोनी,दिलीप कुमार,धर्मेंद्र मिश्र,ज्ञानू मिश्रा,उमाकांत पांडेय, किशन तिवारी,अभय सविता,विशाल गुप्ता,हिमांशु,अनिल सविता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।