
संवाददाता : रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर : विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होते ही जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की जीत के जश्न का सिलसिला ऐसे शुरु हुआ मानो होली का त्योहार एक सप्ताह पहले आगया है । कहीं ढोल तांसे बजने लगे जीत के नशे में ठुमके,मिठाइयां बंटने का दौर शुरू हो गया । अपने प्रिय प्रत्याशी को अपना चेहरा दिखाने माला पहनाकर खुशी जताने और बधाई देने की होड़ मच गई ।
जहानाबाद के प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, बिंदकी विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह जैकी,अयाह शाह प्रत्याशी विकास गुप्ता व खागा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा पासवान के समर्थकों ने कही होली कहीं दीपावली जैसा जश्न मनाया । ढोल भांगड़ा पर खूब नाचे और समर्थकों के गले मिल एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया ।
विधानसभा हुसेनगंज व सदर फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले प्रत्याशी उषा मौर्य व चंद्र प्रकाश लोधी की जीत को लोकतंत्र की जीत बताते हुए प्रत्याशियों का फूल मालाओं से शानदार स्वागत कर जीत का जश्न मनाया ।
वहीं हार का मुंह देखने वाले राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह व भाजपा सदर के प्रत्याशी विक्रम सिंह के समर्थको में निराशा के बादल छा गए और अपने अपने घरों को निकल गए ।
जीत के प्रति आश्वस्त बिंदकी विधानसभा के सपा प्रत्याशी रामेश्वर दयाल गुप्ता दयालु जहानाबाद के सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा ,अयाह शाह विधानसभा के पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी विशंभर निषाद ,खागा के सपा प्रत्याशी के समर्थक गम में डूबे नजर आए और एक दूसरे से नजरें चुराते निकल गए ।