
फतेहपुर : जनपद की सभी विधानसभा सीटों के हारे प्रत्याशी और उनके समर्थक मायूसी के माहौल में हार के कारणों स्वजातीय मतदाताओं के बिखरने मुस्लिम मतदाताओं के बिखरने जैसे कारणों पर माथापच्ची कर रहे हैं । कुछ प्रत्याशी और उनके समर्थक खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की कहावत चरितार्थ कर रहे और एक दूसरे पर दोष मढ़ने का काम कर रहे हैं । जातिगत वोटों से नैया पार का ख्वाब देखने वालों को अब समझ में नहीं आ रहा कि जातीय तिलस्म कैसे बिखर गया । भाजपा के प्रति अन्ना जानवरों को लेकर किसानों का गुस्सा महंगाई का लोगों पर असर क्यों नहीं पड़ा । जैसे मुद्दों को लेकर भी माथा पच्ची कर रहे हैं ।