
कानपुर : कानपुर देहात उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड का सात दिवसीय प्रशिक्षण आरपीएस इंटर कॉलेज रूरा में 7 मार्च से चल रहा है ।
जिसमें आज मुख्य अतिथि के रूप में पधारी कानपुर और झांसी मंडल की प्रभारी पूनम संधू ने बताया कि स्काउट गाइड अनुशासन के साथ साथ स्वास्थ्य एवं जागरूक बनाता है ।स्काउट गाइड का राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने पर रेलवे में स्काउट कोटे के अंतर्गत सेवा प्राप्त करते हैं । जो शिक्षा के साथ-साथ भविष्य बनाने में भी कारगर है साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट को रेल किराए में 50% की छूट मिलती है ।
जिले की दो स्काउट गाइड रैली में भाग लेने वाले बच्चों को प्रत्येक कैंप के हिसाब से 2 बोनस अंक प्रदान किए जाते हैं राज्य पुरस्कार प्राप्त बच्चे परिवहन विभाग में स्काउट कोटे के अंतर्गत नौकरी पाकर अपने जीवन को संवार सकते हैं ।
इस अवसर पर प्रशिक्षकों में शर्मिष्ठा मलिक अशोक कुमार अवस्थी शशि कुमार शर्मा प्रशिक्षण प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता एवं योगेश कुमार मिश्रा श्री लालजी यादव अनुज कुमार गुप्ता सुषमा पांडेय नीता सिंह शिक्षार्थियों में नीलम यादव नवीन कुमार दीक्षित,स्वाति त्रिपाठी,हिमांशु त्रिपाठी श्वेता सिंह केशा विपिन सिंह राजावत सुनील गौतम राजीव कुमार सिंह नैंसी यादव आदि उपस्थित थे ।