
कानपुर : महाराजपुर विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना को महाराजपुर की जनता ने 8वीं बार विधायक चुना है ।
सतीश महाना ने वर्ष 1991 से लगातार विधानसभा क्षेत्र का चुनाव जीतते आए है ।
पिछले चुनाव में सतीश महाना को 132394 वोट मिले थे । इस चुनाव में सतीश महाना को 152883 मत मिले । यह अलग बात है कि पिछले चुनाव में सतीश महाना को 91826 से जीत मिली थी पर अबकी बार जीत तो मिली पर अंतर कम हो गया । अबकी बार सतीश महाना 82261 मतों से जीते हैं ।
बता दे सतीश महाना एक भारतीय राजनीतिज्ञ और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री है । उन्होंने कानपुर से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में 2009 आम चुनाव में भी भाग लिया था । वे उत्तर प्रदेश विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के उप नेता रह चुके हैं । उन्होंने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली ।
सतीश महाना की जीत की खुशी में सरसौल क्षेत्र की जनता ने ढोल लगाड़ो के साथ मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई भेंट की ।
इस मौके पर रानू शुक्ला ,परवेश बाजपेई ,फूल सिंह साहू , कमलेश द्विवेदी आदि लोग शामिल रहे ।