
बिन्दकी/फतेहपुर : मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस तथा एसओजी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की जिसके चलते 30 किलो गांजा तथा एक कार के साथ एक तस्कर पकड़ा गया । पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली पुलिस तथा एसओजी टीम ने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जाफराबाद मोड़ के पास छापेमारी की कार्रवाई की ।
छापेमारी की कार्रवाई में 30 किलो गांजा तथा एक कार के साथ एक युवक विकास पटेल उम्र 28 वर्ष पुत्र रामलाल पटेल उर्फ राम राज पटेल निवासी गोवर्धन पुरवा थाना नौबस्ता जनपद कानपुर को पकड़ लिया ।
पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय भेज दिया ।
छापेमारी की कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव सीनियर,सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ,जोनिहा चौकी इंचार्ज महेश सिंह,सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ,सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार ,हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन के अलावा एसओजी टीम प्रभारी विनोद मिश्रा तथा एसओजी टीम के तमाम लोग मौजूद रहे । पुलिस तथा एसओजी टीम को एक भारी सफलता मिली । वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है ।