
फतेहपुर : जहानाबाद विधानसभा में पहली बार भाजपा का परचम लहराने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल से क्षेत्र के लोगों को विकास की आश जगी है वहीं उनके मृदु व्यवहार की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है । यहां को लोगों को योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री पद दिए जाने की आशा करते हुए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की मांग की है ।
उनके मंत्री कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की याद पुनः लोगों के बीच ताजी हो गई है ।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि राजेंद्र सिंह पटेल ने अपने कार्यकाल के दौरान बिना किसी जातीय भेदभाव के लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया है । वैसे ही आने वाले समय में बिना किसी भेदभाव के लोगों की समस्याओं का हल करेंगे ।
श्री पटेल ही एक मात्र ऐसे जनप्रतिनिधि है जिन्होंने जातियता से ऊपर उठ कर लोगों की मदद की है । जो आज भी चर्चा का विषय है ।
क्षेत्रीय लोगों ने भाजपा नेतृत्व से प्रदेश सरकार में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है । लोगों को योगी आदित्यनाथ पर विश्वास है कि फतेहपुर जनपद की जहानाबाद विधानसभा में पहली बार भाजपा का परचम लहराने वाले राजेन्द्र सिंह पटेल को मंत्री बनाकर फतेहपुर को सम्मान देने का काम करके यहां के आम जन मानस की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे ।