
फतेहपुर : जहानाबाद विधानसभा से विजयश्री पाने वाले पूर्व राज्यमंत्री के ड्राइवर कल्लन उर्फ भवानी सिंह निवासी सरांय बकेवर का मतगणना से चार दिन पूर्व जीत का सपना आखिर सच हो गया ।
कस्बा सरांय बकेवर निवासी कल्लन उर्फ भवानी सिंह जहानाबाद से जीत हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल के विश्वास पात्र ड्राइवर है ने मतगणना के चार दिन पूर्व रात्रि में सपना देखा था कि मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल 11 हजार से अधिक मतों से जीत गए हैं ।कल्लन का सपना मतगणना में सच हुआ मंत्री जी ने बीस हजार मतों से जीत दर्ज कराई । कल्लन का देखा सपना जब सच हुआ तो यह चर्चा का विषय बन गया ।
दैनिक देश की रोशनी की रोशनी ने कल्लन के देखें गए सपने का एक खबर में जिक्र किया था । जो कल्लन के द्वारा सपना देखे जाने की पुष्टि की थी ।