
फतेहपुर : थाना जहानाबाद परिसर में आने वाले त्योहार होली व शबे बरात को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई ।
इस बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी बिन्दकी अवधेश कुमार निगम व पुलिस क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र सिंह मलिक ने किया ।
उन्होंने कहा कि होली में असामाजिक तत्वों की हुड़दंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी सांप्रदायिक आवाज नहीं बिगड़े इसका ख्याल सभी पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी रखेंगे ।
बैठक में जिले के सौभाग्य पूर्ण परंपरा को बरकरार रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का निर्णय लेते हुए आवश्यक विचार विमर्श किया गया और बैठक में बताया गया कि 17 मार्च की देर रात होलिका दहन का आयोजन होगा और वही 18 मार्च को शबे बरात मनेगा होली और शबे बरात दोनों ही पर्व सभी लोग मिल-जुल कर मनाने की अपील की गयी ।
इस मौके पर कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय ,उप निरीक्षक जसकरण सिंह ,उप निरीक्षक शिवनाथ सिंह यादव,थाने के समस्त स्टाफ सहित वरिष्ठ सभासद महेश चौरसिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह,रामबली निषाद,आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि आरिफ भाई,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनवारूल हक थाना क्षेत्र केसमस्त ग्रामों के ग्राम प्रधान भाजपा की महिला पदाधिकारी गीता देवी,देव रत्ती निषाद,मालती देवी सहित सभी लोग इस इस कमेटी बैठक में उपस्थित रहे ।