
फतेहपुर : गंगा को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए जन जन तक अलग जगाने के लिए अतुल्य गंगा मिशन की टीम साइक्लो थान के जरिए 1000 किलोमीटर की यात्रा करके आज जनपद पहुंची ।
टीम के फतेहपुर पहुंचने पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सलिल टंडन व कार्यालय जय शंकर तिवारी कनिष्ठ सहायक,पूर्व सैनिक आनरेरी कैप्टन एच एस चौहान एवं राम नरेश मिश्र,पूर्व सैनिक हवलदार वीरेंद्र पूर्व सैनिक सूबेदार ,रामशरण ने पर्यावरण और देश को स्वच्छ करने की पहल पर पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया ।
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले. कर्नल सलिल टंडन ने स्वागत करते हुए कहा कि अतुल्य गंगा मिशन की 17 सदस्यीय टीम गंगोत्री से चल कर गंगा के किनारे बसे देश के सभी शहरों में प्लास्टिक से लोगों को दूर रहने का संदेश देकर जागरूक करने का एक अच्छा अभियान चला रही है ।
गंगा को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अतुल्य गंगा मिशन से जुड़ने की लोगों से अपील किया जिससे गंगा को स्वच्छ व निर्मल किया जा सके ।
हमारा लक्ष्य गंगा को निर्मल बनाना शहरों को स्वच्छ बनाना है ।