
फतेहपुर : विकासखंड देवमई के ग्राम हरदासपुर गंगरावल में चल रही श्री कृष्ण रास लीला के आज पांचवा दिन द्रोपदी चीर हरण का मंचन किया गया ।
वृंदावन के क्या तालाब कलाकारों द्वारा आज किए गए चीर हरण लीला में यह संदेश दिया गया कि भगवान श्री कृष्ण की भक्ति अगर अंतः स्थल से आप करते हैं तो आपके किसी भी मुसीबत के क्षण में वह आकर आपका सहायता करते हैं । जैसे ही कौरव व पांडवों की भरी सभा में दुश्सासन द्वारा द्रोपदी का चीर हरण करना शुरू किया गया तो उन्होंने आर्तभाव से श्रीकृष्ण को पुकारा ।
द्रोपदी के पुकारने पर श्रीकृष्ण तत्कालीन की सहायता के लिए पहुंचते हैं और द्रोपदी साड़ी को इतनी विशाल कर देते हैं जिससे दुशासन साड़ी (चीर) हरण करते करते परास्त हो जाता है ।
इस मौके पर नीलकंठेश्वर महादेव रासलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे और बड़ी संख्या में लोगों ने रासलीला का आनंद उठाया ।