
फतेहपुर : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टेंपो में सवार 11 लोग घायल हो गए । दुर्घटना के बाद चीख-पुकार होने लगी आसपास के लोग एकत्र हुए लोगों ने टेंपो के अंदर तथा आस -पास पड़े लोगों को उठाया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया ।
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकेवर जहानाबाद रोड में नारायण ढाबा के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी । जिसके चलते टेंपो में सवार अनीता उम्र 26 वर्ष पत्नी जगमोहन कश्यप काजल उम्र 11 वर्ष पुत्री जगमोहन श्रेजल उम्र 7 वर्ष पुत्री जगमोहन अंशी 7 वर्ष पुत्री राम मोहन दुलारी देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी श्री मोहन जय उम्र 10 माह पुत्र जगमोहन सभी निवासी चक माधवपुर कोतवाली बिंदकी के अलावा मिथिलेश देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी राम दास निवासी धनवा खेड़ा आदिल उम्र 30 वर्ष निवासी बकेवर गुड़िया देवी 35 साल पत्नी राजेंद्र निवासी बेहतर थाना बकेवर कोमल उम्र 17 वर्ष पुत्री सत्यनारायण तथा संजय उम्र 18 वर्ष पुत्र जवाहर निवासी कपरिया ऊसर थाना बकेवर घायल हो गए । सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा ।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची । घायल अंशी देवी दुलारी देवी तथा काजल को प्राथमिक उपचार बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।