
कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि उसने राज्य सरकारों को सप्लाई होने वाली कोवैक्सीन की क़ीमत को घटा दिया है ।
भारत बायोटेक ने एक बयान जारी कर कहा है कि अब राज्य सरकारों को वैक्सीन की एक डोज़ के लिए 400 रुपए देने होंगे ।
Covaxin to be available to State governments at a price of Rs 400 per dose: Bharat Biotech pic.twitter.com/gPPFN7mJQo
— ANI (@ANI) April 29, 2021
भारत बायोटेक ने पहले कहा था कि वो कोवैक्सीन की एक डोज़ राज्य सरकारों को 600 रुपए में और प्राइवेट अस्पतालों को 1200 रुपए में देगी ।
कंपनी ने यह कमी सिर्फ़ राज्य सरकारों के लिए की है और प्राइवेट अस्पतालों को अभी भी एक डोज़ के लिए 1200 रुपए देने होंगे ।
भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली एक और कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने भी राज्य सरकारों को दी जाने वाली वैक्सीन के दाम घटाने का फ़ैसला किया है । पहले कोविशील्ड की एक डोज़ राज्य सरकारों को 400 रुपए में मिलने वाली थी लेकिन कंपनी ने दाम घटाकर अब एक डोज़ की क़ीमत 300 रुपए कर दी है ।
कोविशील्ड प्राइवेट अस्पतालों को एक डोज़ 600 रुपए में देगी, उसके दाम में कोई कमी नहीं की गई है ।