
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि सभी राज्यों को उनके टीकाकरण के ‘परफॉर्मेंस’ के आधार पर वैक्सीन दी जा रही है ।
गुरुवार को मीडिया के बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमने 16 करोड़ से अधिक वैक्सीन राज्यों को दी है । इनमें से 15 करोड़ से अधिक डोज़ दिए जा चुके हैं ।”
We allocate vaccines to states as per their performance in terms of vaccination. We have given more than 16 crore doses of vaccines to states out of which more than 15 crores doses have been administered: Union Health Minister Harsh Vardhan on vaccine shortage in states (1/2) pic.twitter.com/aBPGcWLZyK
— ANI (@ANI) April 29, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक] उन्होंने कहा, “इसका मतलब है कि एक करोड़ से अधिक डोज़ अभी भी राज्यों के पास बचे हुए हैं । अगले दो से तीन दिनों में कुछ लाख डोज़ और दिए जाएंगे । टीकाकरण की शुरुआत के बाद से एक दिन भी ऐसा नहीं गुज़रा है जब राज्यों को उनती क्षमता के मुताबिक़ वैक्सीन मुहैया नहीं कराई गई ।”