
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में चीन भारत के साथ है । उन्होंने कहा, “महामारी से लड़ने के लिए चीन में बने सामान तेज़ी से भारत पहुँचाए जा रहे हैं ।”
उन्होंने कहा कि चीन भारत को दी जाने वाली ज़रूरी मदद जारी रखेगा । बयान में कहा गया कि है कोरोना वायरस मानवता के लिए ख़तरा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ आकर समन्वय के साथ काम करना चाहिए ।
State Councilor&FM #WangYi sends a message of sympathy to EAM Dr. S. Jaishankar @DrSJaishankar today, reiterating that the Chinese side firmly supports the Indian Government & people in fighting the pandemic. pic.twitter.com/ioXZtnbzRp
— Embassy of The People's Republic of China in India (@China_Amb_India) April 29, 2021
इससे पहले चीन में भारत के राजदूत सन वीडोंग ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि चीन भारत को कम से कम 25000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सप्लाई करने के लिए काम कर रहा है ।