
Korean govt to provide urgent medical supplies to India to help save lives in the face of the #COVID19 pandemic. Consultations are underway with the Indian side with regard to the specific medical items in need, such as oxygen concentrators: Embassy of South Korea
— ANI (@ANI) April 28, 2021
दक्षिण कोरिया की सरकार ने कहा है कि वो कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को फौरन मेडिकल सप्लाई भेजेगा ताकि लोगों की ज़िंदगियां बचाई जा सके ।
दक्षिण कोरिया के दूतावास ने कहा है कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स जैसी मेडिकल इस्तेमाल की चीज़ों और अन्य ज़रूरतों के बारे में बात की जा रही है ।
दूतावास ने कहा कि दक्षिण कोरिया की सरकार कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में भारत के साथ अपना करीबी सहयोग जारी रखेगी ।
256 refillable 47 lt cylinders flown out from Singapore by 2 @TheRSAF planes to support India’s #Covid19 efforts. Dr. Maliki Osman, Min in PMO and Second Minister for Foreign Affairs and High Commissioner P Kumaran flagged off the consignment earlier today morning. PC:Mindef/MFA pic.twitter.com/cT3mDx1Hgc
— India in Singapore (@HCI_Singapore) April 28, 2021
इस बीच सिंगापुर के मंत्री मलिक उस्मान ने 256 ऑक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई रवाना की है । ये ऑक्सीजन सिलिंडर सिंगापुर एयरफोर्स के दो विमानों से भारत लाए जा रहे हैं ।
ये सप्लाई बुधवार को ही भारत पहुंच जाएगी ।
इससे पहले भारत के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि भारतीय वायु सेना के कुछ विमान सिंगापुर से अतिरिक्त ऑक्सीजन कंटेनर लाने के लिए वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं ।
ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका और यूरोपीय संघ पहले ही भारत को कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ उसकी लड़ाई में साथ दे रहे हैं ।