
गोवा की सरकार ने बुधवार को ये फैसला किया कि राज्य में 29 अप्रैल से तीन मई तक के लिए लॉकडाउन के कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे ।
राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि अनिवार्य सेवाओं और उद्योगों को इस फ़ैसले से राहत दी गई है लेकिन सार्वजनिक यातायात पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी ।
उन्होंने कहा, “लॉकडाउन गुरुवार से लागू हो जाएगा और सोमवार तक जारी रहेगा ताकि कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ा जा सके ।”
गोवा में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2110 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि वहां 31 लोगों की मौत हुई ।
राज्य में अब तक 81,098 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और वहां 1086 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं ।