
महाराष्ट्र का अमरावती शहर फरवरी में ख़बरों के केंद्र में आ गया था ।
कोरोना की दूसरी लहर अभी शुरू ही हुई थी और शहर में संक्रमित मरीज़ों की संख्या नई ऊंचाइयों पर पहुंचने लगी थी ।
संक्रमण के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि को देखते हुए शहर में 15 दिनों की कड़ी पाबंदी लगा दी गई ।
लॉकडाउन लगाने के बाद संक्रमण के मामलों में कमी तो आई पर अब हालात फिर पहले जैसे हो गए हैं । यहां रोज़ संक्रमण के 700 नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं ।
मृत्यु दर के आंकड़े भी बढ़े हैं । शहर के लोगों को अस्पताल में बिस्तर मिलना मुश्किल हो गया है । अन्य शहरों की तरह यहां भी ऑक्सीजन की समस्या है ।