
फतेहपुर : जिला प्रोबेशन अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पेंशनर्स का आधार प्रमाणीकरण होना अनिवार्य किया गया है । जिन लाभार्थियों का आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर ऑथेंटिफिकेशन/प्रमाणीकरण ऑनलाइन नहीं होगा । उन्हें माह अप्रैल 2022 आधार बेस्ट पेमेन्ट किये जाने में कठिनाई सम्भावित है । लाभार्थी अपना आधार एवं प्रमाणीकरण नजदीकी जन सेवा केन्द्र,साइबर कैफे अथवा जिला प्रोबेशन अधिकारी से करा सकते हैं ।
जिसका लिंक निम्नवत् है ।
https://sspy-up.gov.in/oap/public_new/UserUpdateMobileNo.aspx