
फतेहपुर : चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के सेवानिवृत्त मौसम वैज्ञानिक अनिरुद्ध दुबे की धर्म पत्नी सुशीला देवी दुबे का हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया ।
श्री दुबे की धर्मपत्नी के निधन की खबर मिलते ही उनके शुभ चिंतकों में शोक की लहर छा गई ।
शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
श्रीमती सुशीला देवी के निधन पर जीनियस प्रेस एसोसिएशन उप्र. के प्रदेश सचिव वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र त्रिपाठी ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा के शांति प्रार्थना की ।
श्रीमती सुशीला देवी के आकस्मिक निधन पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने अश्रुपूरित नेत्रों से श्रृद्धांजलि अर्पित हुए बताया कि पूज्यनीय श्रीमती सुशीला देवी उनके वहां जाने के 15 मिनट पूर्व महाप्रयाण कर गईं । उन्हें इस बात का हमेशा दुख रहेगा कि उन्हें बुलाकर भी उनके पहुंचने के कुछ ही समय पूर्व हम लोगों को छोड़ कर चली गई । उन्होंने कहा कि वह अपने दिल की गहराइयों से उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित करता हूं ।
श्री दुबे के मित्र रमाकांत तिवारी, पत्रकार लईक अहमद,रंजन शुक्ला आदि ने भी शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।