
फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध देसी व अपमिश्रित देशी शराब के निष्कर्षण,अवैध बिक्री तथा परिवहन के खिलाफ अभियान में आज थानाध्यक्ष बकेवर व आबकारी टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा बेता में छापामारी करके 12 लोगों के पास से एक दर्जन शराब बनाने की भठ्ठियां बनाने के उपकरण,अपमिश्रित देशी शराब 1520 लीटर अप मिश्रित शराब 30 कुंतल लहन बरामद किया है । बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है ।
पुलिस ने सभी 12 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।
सभी फरार अभियुक्तों रामस्वरूप पुत्र मैकू,चंदन पुत्र रामस्वरूप ,कुंती देवी पत्नी छोटेलाल,अचल सिंह पुत्र स्वर्गीय जयकरण ,अजय उर्फ लल्लू पुत्र लाल सिंह,लाखन उर्फ लल्लू पुत्र ललऊ,दिनेश उर्फ कल्लू पुत्र बेचेलाल,रतनलाल पुत्र स्वामी दीन,शिवमंगल पुत्र पुत्तनलाल,देशराज पुत्र सुखलाल,कैलाश पुत्र रामदयाल,सोनेलाल पुत्र छेद्दू निवासी सभी बेंता कंजरनडेरा थाना बकेवर फतेहपुर की तलाश कर रही है ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिन्दकी योगेंद्र सिंह मलिक द्वारा दी गई बाइट ।
छापामारी टीम में थानाध्यक्ष नीरज सिंह यादव,उप निरीक्षक नाहर सिंह,आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर,हेड कांस्टेबल अजमत अली,लाल बहादुर,कांस्टेबल हनी सिंह, अजीत सिंह,धनंजय सिंह,राजेश चौधरी,अजय तिवारी,मनोज मिश्र, रोहित ,आकाश, महिला कांस्टेबल दीक्षा, राम कुमारी ललिता शामिल रहे ।