
फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक के पर्यवेक्षण में आज थाना बकेवर पुलिस चौकी देवमई प्रभारी ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है ।
थानाध्यक्ष नीरज सिंह यादव ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने भ्रमण के दौरान टिकरा तिराहे के पास से एक अभियुक्त रिंकू कंजड़ पुत्र मुनीम कंजड निवासी पल्थाहार को एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की है । श्री राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी के साथ भ्रमण में हेड कांस्टेबल श्रीकांत सचान व कांस्टेबल अखंड प्रताप सिंह भी थे ।