
फतेहपुर : शादी का झांसा देकर एक किशोरी के साथ गांव का ही एक स्वजातिय युवक 1 साल तक रेप की घटना को अंजाम देता रहा जब किशोरी 7 माह की गर्भवती हो गई तब किशोरी के परिजनों को जानकारी मिली । किशोरी के परिजनों ने युवक के परिजनों से शादी की बात कही लेकिन युवक के परिजन पिछले 1 माह से मामले को टाल रहे थे । जिससे परेशान होकर किशोरी के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है । जिसमें अपनी पुत्री को 7 माह का गर्भवती होने की भी बात कही है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।
मामला कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के एक गांव का है क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ गांव का ही एक स्वजातिय युवक शादी का झांसा देकर पिछले 1 वर्ष से रेप की घटना को अंजाम देता रहा जब किशोरी 7 माह की गर्भवती हो गई तब किशोरी के परिजनों को मामले की जानकारी हुई । इस पर किशोरी के परिजन आरोपी युवक के परिजनों से शादी की बात कही पिछले 1 माह से आरोपी युवक के परिजन टालमटोल करते रहे । जिससे परेशान होकर किशोरी के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज कराया जिसमें आरोप लगाया कि उसकी पुत्री नाबालिक है । गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर लगभग 1 वर्ष से उसके साथ दुराचार करता रहा । जिसके चलते उसकी पुत्री 7 माह की गर्भवती है पिछले 1 महीने से युवक के परिजनों से शादी की बात की जा रही है लेकिन टालमटोल कर रहे हैं । अब आरोपी युवक को उसके परिजन शादी से इंकार कर रहे हैं । इस मामले को लेकर पुलिस ने किशोरी की पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है । वहीं इस मामले में किशोरी ने बताया कि वह 1 साल पहले अपने घर से गांव की किराना की दुकान में सामान लेने जा रही थी । तभी रास्ते में आरोपी युवक ने उसे दबोच लिया और रेप की घटना की इसके बाद शादी का झांसा देकर लगातार रेप करता रहा । जिसके चलते हुए 7 माह की गर्भवती हो गई है । युवक पहले शादी की बात कहता था लेकिन अब वह इंकार कर रहा है । वही पुलिस ने इस मामले में किशोरी की पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ।