
फतेहपुर : इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के अंदर इनवर्टर का तार जोड़ते समय युवक करंट की चपेट में आ गया हालत बिगड़ने पर बेहोश हालत में गिर पड़ा । जिसके चलते हड़कंप मचा रहा । आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गांव में वीरेंद्र उम्र 40 वर्ष पुत्र शिव लाल सिंह निवासी कुंदनपुर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में इनवर्टर का तार जोड़ रहा था तभी करंट के चपेट में आ गया और बेहोश होकर जमीन में गिर गया । युवक को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया व्यास कर करण से दूर किया गया और गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया ।