
फतेहपुर : कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव में होलिका दहन से पहले घर में खाना बनाने के लिए रसोई में सिलेंडर में आग लगने से एक महिला झुलस गई । सिलेंडर को बास के सहारे पास के तालाब में फेक दिया गया ।
जलाला गांव गुरुवार साय सात बजे राजू सैनी की पत्नी शशी सैनी ने खाना बनाने के लिए सिलेंडर खत्म हो जाने पर नया सिलेंडर लगाया । सिलेंडर में थोड़ी देर में आग लग गई । आनन फानन महिला ने उसमे भीगा बोरा डाला इसी मे महिला झुलस गई । ग्रामीणों की सहायता से आग लगे सिलेंडर को घर से बास के सहारे निकाल के पास के तालाब में फेक दिया गया । वही इसकी जानकारी बिंदकी इंडेन गैस एजेंसी को दी गई । वहा के भानु सिंह ने बताया हम आउट आफ स्टेशन है । होली त्योहार के कारण व्यस्तता भी रही ।किसी को भिजवाते है।लेकिन देर रात्रि तक कोई नही पहुंचा ।आग लगा सिलेंडर पानी में पड़ा घंटो जलता रहा ।