
फतेहपुर : होली के त्योहार पर थाना बकेवर थानाध्यक्ष नीरज सिंह यादव ने श्रेत्र के गरीब परिवारों के बच्चों के साथ मिल कर जहां होली खेली वहीं रंग पिचकारी खाने की सामग्री देकर मानवता की लक्ष्मण रेखा खींच कर यह संदेश दिया कि गरीब परिवारों की सहायता करना ही नारायण सेवा है ।
थानाध्यक्ष नीरज सिंह यादव ने बताया कि वह होली दीवाली का त्योहार गरीब परिवारों के बच्चों के साथ हर साल मनाते हैं । उन्हें ऐसा करने से आत्मिक सुख का अनुभव होता है । उन्होंने लोगों से अपील किया कि गरीब परिवारों की सहायता कर उन्हें भी त्योहारों में खुशियां बांटने का काम करे ।
श्री नीरज सिंह यादव ने कोरोना काल में भी लोगों की सहायता करके मिशाल कायम किया था । थानाध्यक्ष नीरज सिंह यादव के इस सराहनीय कार्य की जिला कप्तान श्री राजेश कुमार सिंह ने सराहना किया है और ट्विटर में भी ट्वीट किया है ।