
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल दो ही घंटे सोते हैं और वे एक प्रयोग कर रहे हैं कि उन्हें सोना न पड़े ताकि वे 24 घंटे देश के लिए काम कर सकें ।
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कोल्हापुर में एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “पीएम मोदी सिर्फ़ दो घंटे सोते हैं और हर दिन 22 घंटे काम करते हैं ।”
उन्होंने दावा किया कि वह (मोदी) एक प्रयोग कर रहे हैं ।ताकि उन्हें सोने की ज़रूरत ही न पड़े और हर मिनट देश की सेवा करते रहें ।
पाटिल ने कहा कि मोदी नींद को रोकने के लिए कोशिश कर रहे हैं ताकि वे 24 घंटे जगे रह सकें और देश के लिए काम कर सकें ।
उन्होंने कहा, “वे एक मिनट भी समय बर्बाद नहीं करते हैं ।”
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री बेहद प्रभावशाली तरीके से काम करते हैं और उन्हें देश के सभी राजनीतिक दलों में क्या हो रहा है, इसकी ख़बर रहती है ।