
एक राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी से नेता बने नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने सोमवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली । मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में बीरेन सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
साल 2002 में राजनीति की ओर रुख करने वाले 61 साल के बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने है । इस शपथ ग्रहण समारोह बीरेन सिंह के साथ उनके मंत्रिमंडल के पांच सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई ।
बीरेन सिंह के बाद बीजेपी की तरफ से थोंगम विश्वजीत सिंह,युमनाम खेमचंद सिंह,गोविंददास के सिंह,नेमचा किपजेन और नागा पीपुल्स फ्रंट से अवांगबौ न्यूमाई ने बतौर मंत्री शपथ ली ।
फिलहाल बीरेन सिंह के कैबिनेट में नेमचा किपजेन एकमात्र महिला मंत्री बनी है ।
एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले बीरेन सिंह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में काम कर चुके है । बाद में उन्होंने बीएसएफ से इस्तीफा देकर पत्रकारिता में कदम रखा था । किसी तरह का औपचारिक प्रशिक्षण और अनुभव नहीं होने के बावजूद उन्होंने 1992 में स्थानीय भाषा में ‘नाहरोल्गी थौउडांग’ नामक दैनिक अखबार शुरू किया और 2001 तक इसमें संपादक के रूप में काम किया ।
इसके बाद 2002 में बीरेन सिंह डेमोक्रेटिक रिवोल्यूशनरी पीपल्स पार्टी में शामिल होकर हिंगांग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर पहली बार विधानसभा पहुंचे । लेकिन वे 2003 में कांग्रेस में शामिल हो गए और फरवरी 2012 तक कैबिनेट मंत्री के तौर पर कांग्रेस सरकार में रहें ।
2016 में कांग्रेस से नाता तोड़ बीरेन सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए ।
शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण,किरण रिजिजू,भूपेंद्र यादव,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे ।