
मारियुपोल से यूक्रेन के सांसद ने कहा है कि रूस समर्पण के लिए मजबूर करने के लिए शहर के लोगों को भूखा रखना चाहता है । यूक्रेन ने रूस की हथियार डालने की मांग को ख़ारिज कर दिया है ।
यूक्रेन का कहना है कि उनके सैनिकों के हथियार डालने का सवाल ही नहीं उठता है ।
मारियुपोल से सांसद दिमित्रो गुरिन का कहना है कि शहर के क़रीब तीन लाख लोग फँसे हुए हैं । लेकिन वे समर्पण नहीं करेंगे. उन्होंने बीबीसी को बताया- रूस मानवीय कॉरिडोर को नहीं खोल रहा है । वे मानवीय सहायता लेकर आने वाले वाहनों को शहर में घुसने नहीं देते. दिमित्रो गुरिन ने कहा कि उन्हें रूस का लक्ष्य साफ़ दिख रहा है. वे लोगों को भूखा रखकर समर्पण के लिए मजबूर करना चाहते हैं. अगर लोग समर्पण नहीं करते और समर्पण करेंगे भी नहीं, तो लोगों को बाहर नहीं जाने देंगे.
मारियुपोल में रूस ने बहुत हमले किए हैं. गुरिन का कहना है कि एक थिएटर के मलबे में बड़ी संख्या में लोग फँसे हो सकते हैं. लेकिन राहतकर्मी वो काम भी नहीं कर पा रहे हैं. रूस इस थिएटर पर बमबारी से इनकार करता है.