
फतेहपुर : हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है । इसका उद्देश्य सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है तथा जल संरक्षण के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना है ।
विश्व जल दिवस 2022 का थीम है- भूजल : अदृश्य को दृश्यमान बनाना ।
प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर के बच्चों द्वारा विश्व जल दिवस मनाया गया और इस मौके पर सभी बच्चों ने जल संरक्षण पर चर्चा परिचर्चा की और वर्षा जल संरक्षण के बारे में भी बताया । आज बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें बच्चों ने जल संरक्षण के कई सारे पोस्टरों में अपनी कल्पनाएं व अनुभव उकेरे ।
कक्षा चार की छात्रा अंजलि द्वारा सभी बच्चों को जल संरक्षण के बारे में बताया गया कैसे हमें जल को संरक्षित करना है और अपने आने वाले पीढ़ियों के लिए जल बचा कर रखना है । जिससे उन्हें पर्याप्त जल की आपूर्ति मिल सके ।
#फतेहपुर-विश्व जल दिवस: प्रा.वि. #मुरारपुर के छात्र-छात्राओं ने ली जल संरक्षण की शपथ
– हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है,
इसका उद्देश्य सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है तथा जल संरक्षण के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना है @UPGovt pic.twitter.com/FAx7jnlqVH— Journalist Amit kumar 'देव' (@AmitKum995) March 22, 2022
प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने बच्चों को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी और उन्हें जल संरक्षण के कई सारे तरीके बताएं जिससे बच्चे पानी के महत्व को समझ सके । बच्चों ने शपथ ली कि वह आज से कम से कम पानी खर्च करेंगे और कहीं भी पानी बर्बाद होता देखेंगे तो वह जो पानी बर्बाद कर रहा है । उसे भी समझाएंगे कि पानी हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और उसे हमें बचा कर रखना चाहिए उसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए । बच्चों द्वारा बनाए गए चार्ट व पोस्टर प्रदर्शित भी किए गए । विद्यालय स्टाफ में सहायक अध्यापिका आराधना व दीक्षा भी मौजूद रहे ।