
फतेहपुर : देवमई विकास खंड के विद्यालयों में परीक्षाएं मखौल बनी । परिषदीय विद्यालयों में हो रही परीक्षाओं में व्यापक गड़बड़ियां देखने को मिली है । समय से प्रश्न पत्रों का ना आना साथ में प्रश्न पत्रों के अभाव में व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्रों का वायरल हो जाना परिषदीय परीक्षा में प्रश्न चिन्ह लगा रहा है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज देवमई विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों में जूनियर की परीक्षाएं चल रही है आज सुबह परीक्षाएं जब शुरू हुई तो विद्यालयों में प्रश्न पत्र नहीं पहुंचे 10:30 बजे तक प्रश्न पत्रों का इंतजार होता रहा। जब प्रश्न पत्र नहीं आए तो शिक्षकों के व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र भेजे गए । जिससे सारे प्रश्न पत्र वायरल हो गए और परीक्षा की शुचिता ही समाप्त हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी के लिए विकासखंड देवमई में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है । शिक्षकों का आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला परीक्षाओं को लेकर पूरी तरह से उदासीन हैं और सिर्फ विद्यालयों विद्यालयों की चेकिंग में ही व्यस्त रहते हैं ।
परिषदीय विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां पर पत्र देर से आए वही कक्षा 5 का हिंदी प्रश्न पत्र 10:30 तक विद्यालयों को उपलब्ध नहीं हो पाया जिससे छात्र छात्राएं प्रश्नपत्र के इंतजार में बैठी रहे 10:30 बजने के बाद हिंदी का यह प्रश्न पत्र शिक्षक ग्रुप में भेजा गया तब कहीं जाकर की परीक्षाएं हो पाई ग्रुप में भेजे जाने की वजह से प्रश्न पत्र लीक हो गए और परीक्षा की सुचिता ही समाप्त हो गई । एक ओर जहां प्रदेश सरकार नकल विहीन परीक्षाओं के लिए सतत प्रयासरत है । वही खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही के कारण शासन के निर्देश तार-तार हो गए ।
देवमई विकासखंड में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 129 है । सभी विद्यालयों में हो रही परीक्षाओं का लगभग यही हाल रहा और छात्रों को प्रश्न पत्र के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा । व्हाट्सएप पर भेजे गए हिंदी प्रश्न पत्र को श्यामपट्ट पर लिखा गया जिससे छात्रों को काफी असुविधा हुई ।