
फतेहपुर : शहीद स्मारक बावनी इमली खजुहा में युवाओं द्वारा शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव की शहादत पर नमन करते हुए अमर वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए ।
युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव की शहादत को राष्ट्रभक्ति की दृष्टि से अविस्मरणीय बताते हुए तीनों शहीदों को नमन किया गया ।
मुख्य तौर शामिल जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने शहीद भगत सिंह को युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत बताया । उन्होंने कहा इन्ही शहीदों के साहस से अंग्रेजी हुक़ूमत की नींव हिल गई और उनके द्वारा शुरू की गई स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी पूरे देश में फैल गई थी । प्रतीक चिन्ह देकर आलोक गौड़ ने जहानाबाद विधायक का स्वागत किया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप शिवशंकर सिंह परिहार,शैलेंद्र सिंह, रीकेश साहू,रुद्रपाल सिंह,सोम ठाकुर,हर्षित सिंह,अंशुल गुप्ता ,पवन सिंह चौहान,शांतिलाल तिवारी,बरातीलाल,रजत त्रिवेदी, पूर्व प्रमुख सुतीक्षण सिंह,विभव सिंह रहे ।