
फतेहपुर : मलवा विकास सखंड के पहुर गांव में आयोजित दो दिवसीय रामलीला के प्रथम दिवस बीती रात ताड़का वध का कलाकारों ने मंचन किया ।
रामलीला का शुभारंभ जहानाबाद विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने आरती कर किया ।
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री अमर जीत सिंह जनसेवक के नाती युवा नेता ऋषभ सिंह चौहान,प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह,जि.पं.स . विक्रम सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । वही कमेटी द्वारा सभी का भगवा गमझा पहना कर सम्मान किया गया ।
कलाकारों ने मंचन कर मंत्रमुग्ध कर दिया । श्री राम के एक ही बाड़ से ताड़का का वध हो गया । पांडाल श्री राम के जयकारों से गूज उठा । संचालन पूर्व प्रधान गणेश दीक्षित ने किया ।