
फतेहपुर : जनपद के नवाचारिक शिक्षक डॉ0 सुनील कुमार तिवारी उ0प्र0 के प्राथमिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम मे नित्य नवाचारिक प्रयोग कर रहे है ।
डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने बहुत ही मेहनत के साथ अपने कार्य एवं दायित्वों को अपनाया जिसके फलस्वरूप 2003 मे दक्षता पुरुस्कार से नवाजा गया । डॉ0 सुनील कुमार तिवारी ने 2008-09 मे बेसिक शिक्षा विभाग उ०प्र० द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों मे नई दिशा कार्यक्रम और उसके बाद वर्ष 2009-10 मे संचालित एल०ई०पी० कार्यक्रम मे बातौर ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप के रूप मे भाषा एवं गणित मे आकलन कर बच्चो के शैक्षिक सम्प्राप्ति के स्तर अनुसार वृद्धि करने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
डॉ0 सुनील कुमार तिवारी द्वारा प्राथमिक शिक्षा सुधार के लिये अनेको नवाचारिक प्रयोग किये जिसमे ब्लॉक स्तरीय गणित विज्ञान मेला लगाना,नवीन टी0एल0एम0 का निर्माण एवं प्रदर्शन,शिक्षण मे नवीन गतिविधियों का प्रयोग,शिक्षकों को प्रेरित एवं प्रोत्साहन करना,विकास खण्ड के सभी स्कूलों मे अभिभावकों से जीवित सम्पर्क करने के लिये शिक्षक- अभिभावक व्हाट्सप्प ग्रुप बनवाना,प्रत्येक संकुल के एक स्कूल को गोद लेकर स्वयं द्वारा,शिक्षकों द्वारा,समुदाय द्वारा वित्तीय व्यवस्था करके प्रोजेक्टर लगवा कर प्रोजेक्टर द्वारा शिक्षण के लिये प्रेरित किया गया ।
वर्ष 2015-16 मे जनपद फतेहपुर के सभी ब्लाकों मे आयोजित आईटीआर मेला शिक्षा का अधिकार अधिनियम का प्रस्तुतिकरण कर शिक्षक समुदाय को कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
वर्ष 2019 मे राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज उ0प्र0 मे प्रारम्भिक गणित मे स्टेट मास्टर ट्रेनर के रूप मे कार्य करके उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया । नई शिक्षा नीति पर आधारित 10 मार्च 22 से 30 मार्च 22 तक राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज में चल रहे पूर्व प्राथमिक स्तरीय हेतु रिसोर्स परसन के प्रशिक्षण में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के एक डायट प्रवक्ता एवं दो ए0आर0पी0 कों प्रशिक्षित किया गया हैं । यह सभी जनपद स्तर में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे ।
प्रशिक्षण में बेहतरीन योगदान प्रदान करने के लिए राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज उ०प्र० के प्राचार्य डॉ0 आशुतोष दुबे ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
वर्ष 2019-20 मे राष्ट्रीय एकीकृत शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा मे के0आर0पी0के रूप मे प्रधानाध्यापको,शिक्षकों,शिक्षा मित्रो,अनुदेशकों को विद्यालयों मे नेतृत्व प्रशिक्षण प्रदान किया | मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अकादमिक रिसोर्स परसन बनकर राज्य परियोजना निदेशक की कोर टीम मे शामिल होकर विकास खण्ड मलवा के सभी शिक्षकों को प्रेरित कर रहे है ।जिसके फलस्वरूप विकास खण्ड के दो विद्यालयों के राज्य स्तर मे उड़ान प्रतियोगिता मे सफल होकर जनपद का ही नहीं अपितु विकास खण्ड का भी नाम रोशन किया है । जिन्हे 24 नवम्बर 2020 को जनपद फतेहपुर के जिलाधिकारी महोदय संजीव सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है । वर्ष 2020 नवंबर मे राज्य शिक्षा संस्थान (उ0प्र0) प्रयागराज द्वारा NCERT की कक्षा -1 की गणित पाठ्यपुस्तक पर आधारित मॉड्यूल विकास की 10 दिवसीय कार्यशाला मे रहकर मॉड्यूल लेखन किया । वर्ष 2021में जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा प्रेरक एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से सम्मानित किया गया । विकास खण्ड मलवा की खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि डॉ0 सुनील कुमार तिवारी मिशन प्रेरणा के तहत अपने नवाचारों से प्रेरणा लक्ष्यों के हेतु विकास खण्ड के सभी शिक्षकों को प्रेरित कर रहे है आप योग्य एवं मेहनती ए0आर0पी0 है ।