
फतेहपुर : एटीएम आंख झपकते ही बदल कर पैसा निकालने वाले शातिर अपराधी को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । यह शातिर अपराधी लालगंज का निवासी बताया गया है । जब कि अन्य उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए ।फरार होने वाले अपराधियों के नाम जो प्रकाश मे्ं आए हैं ।उनका जीशान व शहनवाज नाम बताया गया है ।
सदर कोतवाली द्वारा गिरफ्तार शातिर के पास से 29 एटीएम कार्ड, 05 चोरी के मोबाइल व एक तमंचा भी बरामद हुआ है ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने फतेहपुर शहर की तीन घटनाओं की बात कबूली है । कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया ।