
फतेहपुर : जनपद फतेहपुर समाजवादी पार्टी का एक बड़ा चेहरा जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकता हैं ।
सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार वह लखनऊ के एक बड़े भाजपा नेता के सीधे सम्पर्क में हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के पहले या बाद में वह भाजपा का दामन थाम सकता हैं ।
आपको बता दें कि वर्तमान में विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का दम लगाए हुए हैं । इसी के चलते अगर समाजवादी पार्टी का यह चेहरा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होता है तो फिर कानपुर फतेहपुर एमएलसी चुनाव में इनकी भी महती भूमिका हो सकती है । फतेहपुर शादीपुर चौराहे के पास रहने वाले समाजवादी पार्टी के सरल स्वभाव के यह युवा नेता युवजन सभा के प्रदेश के पदाधिकारी भी रह चुके हैं । अब लगातार भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराए जा रहे । विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम सकते हैं ।