
फतेहपुर : उपजिलामजिस्ट्रेट खागा-फतेहपुर ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया गया था कि 30 अक्टूबर 2021 को लगभग 8.00 बजे प्रातः ग्राम अहमदगंज तिहार काली जी की मन्दिर के पास में चन्दापुर की तरफ से आ रही सरकारी रोडवेज बस नंबर यू0पी0 71 टी 4967 से टक्कर लगने के कारण लल्लू प्रजापति पुत्र स्व० शुकुरू उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम अहमगंज तिहार थाना किशनपुर तहसील खागा जनपद फतेहपुर की मृत्यु से सम्बन्धित मजिस्ट्रियल जॉच अधोहस्ताक्षरी द्वारा की जा रही है ।
किन्तु उक्त घटना के सम्बन्ध में काफी समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी अभी तक न तो आप और न ही कोई भी व्यक्ति द्वारा घटना से सम्बन्धित अपना लिखित एवं मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है ।
अतः पुनः निर्देशित किया जाता है कि आप और अन्य जिस किसी भी व्यक्ति को प्रकरण से सम्बन्धि लिखित एवं मौखिक साक्ष्य देना हो अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में 07 दिवस में प्रातः 10:00 बजे से 5.00 बजे तक उपस्थित आकर अपने लिखित एवं मौखिक साक्ष्य अंकित करा सकता है ।