
फतेहपुर : जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बताया कि शासकीय कार्यहित मे निम्नलिखित अधिकारियों के स्थानातरण/ तैनाती तत्काल प्रभाव में उनके नाम के सम्मुख अंकित पद की जाती हैं तथा निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण कर आख्या आज ही अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करें ।
अधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य वर्तमान पद-उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट,तहसील सदर
नवीन तैनाती पद-उपजिलाधिकारी (न्यायिक),तहसील-सदर,फतेहपुर ।
नवनीत सेहरा वर्तमान पद- प्रशिक्षु अधिकारी/प्रभारी जिला विकास अधिकारी,फतेहपुर।
नवीन तैनाती पद-उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसील सदर ।