
फतेहपुर : पुरानी बिन्दकी स्थित सिध्दपीठ दरवार माँ ज्वाला मंदिर में आज सप्तमी के दिन होलिका दहन होता है । उसके बाद शीतला अष्टमी को ज्वाला माँ का वार्षिक उत्सव शुरू हो जाता है । सुबह से भक्तों को ताता लगा रहता है । साथ ही बच्चों के लिए झूले भी लगते है ।
ज्वाला जी का वार्षिक उत्सव चार दिवसीय रहता है । जोकि 25 से 28 तारीख तक रहेगा जिसमे पहले दिन माता के श्रेनगार के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व जागरण भंडारा के साथ समापन होगा ।
मेला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह (बब्लू),उपाध्यक्ष भरत सिंह ,महामंत्री सीताराम,मीडिया प्रभारी सोनू सैनी के अलावा शिव करन सिंह,केशव पांडेय,प्रदीप सिंह,मान सिंह,ब्रजभान सिंह, संचय कपाड़िया,मोनू सैनी,जीतू सैनी,राघव आदि मौजूद रहे ।