
फतेहपुर : जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सचिव पूर्ण कालिक श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि माननीय अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,फतेहपुर अशोक कुमार सिंह-तृतीय के दिशा निर्देशन में श्री अनुभव द्विवेदी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट की अध्यक्षता में जिला कारागार,फतेहपुर का निरीक्षण एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया ।
विधिक जागरुकता शिविर कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,फतेहपुर,जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान,डिप्टी जेलर अंजनी कुमार उपस्थित रहे ।
श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर द्वारा उपस्थित सभी बंदियो के मध्य यह बताया गया कि सभी को अपने अधिकारो के प्रति जागरुक होना चाहिये । निरुद्ध बंदियो को जेल अपील के बारे में जानकारी दी गयी । सचिव द्वारा जेल में रह रहे बंदियो को साफ सफाई व स्वच्छता के बारे बताया गया साथ ही यह भी बताया गया कि आज के समय में शिक्षा बहुत जरुरी है अपने बच्चो को शिक्षा जरुर दिलाये ।
श्री अनुभव द्विवेदी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,फतेहपुर द्वारा शिविर में बताया गया कि यदि जेल में निरुद्ध किसी बंदी के पास अधिवक्ता नही है तो वह जरिये जेल अधीक्षक या तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में सम्पर्क कर अपनी समस्या को निराकरण करा सकते है ।
जिससे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकते है । जिस पर उन्हे निःशुल्क अधिवक्ता मिल जायेगा । सभी बंदियो से प्रातः काल में मिलने वाले भोजन एवं अन्य समस्याओ के बारे में जानकारी पूछी गयी । जिसमें सभी बंदियो ने प्रातः काल भोजन में रोटी,चावल,अरहर की दाल व आलू गोभी की सब्जी मिलना बताया है ।