
फतेहपुर : जिला सलाहकार समिति/आरसेटी की बैठक बैंकर्स के साथ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप नागरिको को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार,एक जनपद एक उत्पाद,ग्रामोद्योग की योजना, स्वनिधि योजना,राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि योजनाओ के माध्यम से ऋण हेतु जो आवेदन प्राप्त गए है कि जांच कर ऋण मुहैया कराए । बैंकर्स नागरिको के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें जो ऋण स्वीकृत हो गए है उनका वितरण सुनिश्चित कराये और आवेदकों के फॉर्म निरस्त किये गए है उनका स्पष्ट कारण सहित उल्लेख किया जाए । वृद्धावस्था पेंशन हेतु आधार फीडिंग के लिए जो नागरिक बैंक में आये उनका प्राथमिकता के आधार पर फीड किया जाए ।
एलडीएम ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का वित्तीय लक्ष्य 214.92 लाख के सापेक्ष 242.57 लाख के द्वारा पूर्ण हो गया है एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य का 86.17% एवं एक जिला एक उत्पाद योजना में लक्ष्य का 98.5% वितरण विभिन्न बैंकों द्वारा हो गया है ।
इसी क्रम में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार कार्यक्रम का वित्तीय लक्ष्य भी प्राप्त हो गया है । पी एम स्वनिधि योजना में भी अभी तक 4730 आवेदन स्वीकृत कर 4589 आवेदन में वितरण भी कर दिया गया है ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, एलडीएम,उप निदेशक कृषि,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी,उपायुक्त उद्योग सहित बैंकर्स उपस्थित रहे ।